Highlights

इंदौर

खाली प्लॉट पर गंदा पानी जमा होने से परेशान

  • 18 Jul 2022

इंदौर। महालक्ष्मी नगर के एमआर 5 सेक्टर में रहने वाले लोग पिछले कई महीनों से खाली प्लॉट पर गंदगी कचरा सीवरेज और बदबूदार पानी के कारण परेशान हो रहे हैं। जहां पर खसरा नंबर 165 /ए के खाली करीब तीन एकड़ के प्लॉट पर कई लोग कचरे का ढेर, भवन निर्माण का मलबा ट्रैक्टर ट्राली से डाल रहे हैं। इसके अलावा यहां पर सीवरेज की गाद भी डाली जा रही है। इस वजह से बारिश के दौरान यहां पर गंदा पानी जमा हो गया है जिसके कारण इस क्षेत्र में बदबू फैल रही है।
यहां के निवासी अशोक जैन के मुताबिक गंदे पानी और बदबू होने के कारण घरों में रहना और बाहर खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। लोग सड़कों को सुबह घूम भी नहीं सकते हैं, इस कदर बदबू आती है। रहवासी राजन रानाडे ने के मुताबिक स्वच्छता में शहर को नंबर वन बनाने वाला इंदौर नगर निगम हमारे क्षेत्र में सफाई के कार्य को लेकर लगातार अनदेखी कर रहा है। निगम के अफसरों को अपने क्षेत्र की शिकायत कई बार बता चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कोई निराकरण नहीं हुआ। खाली प्लॉट पर जमा गंदा पानी धीरे-धीरे लेकर भूजल तक भी पहुंच रहा है। निगम के जोन नंबर आठ की जोनल अधिकारी परागी गोयल के मुताबिक इस क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत हमें मिली है खाली प्लॉट पर मलबा व कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही हम इस समस्या का निराकरण करेंगे।