Highlights

इंदौर

खजराना गणेश के वीआईपी दर्शन कर सकेंगे एनआरआई

  • 22 Dec 2022

अतिरिक्त गेट से मिलेगा प्रवेश, पुजारियों की संख्या भी बढ़ेगी
इंदौर। शहर के प्रसिद्ध आस्था के केन्द्र खजराना गणेश मंदिर में भी प्रवासी भारतीयों के लिए दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था रहेगी। मेहमानों को वीआईपी गेट से प्रवेश दिलाकर दर्शन-पूजन कराए जाएंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुजारियों को भी रखा जाएगा। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि करीब एक साल से मंदिर में गर्भगृह से दर्शन पूजन पूरी तरह बंद हैं। पूजन के लिए 500 रुपए की रसीद लेना पड़ती है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 8 से 10 जनवरी तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान मेहमानों को धर्मस्थलों तक लाने ले जाने की व्यवस्था के लिए विशेष वाहन रखा गया है। इस वाहन पर एनआरआई का लोगो रहेगा। जब मंदिर परिसर में उक्त वाहन प्रवेश करेगा तो उसमें आने वाले मेहमानों को अतिरिक्त गेट से प्रवेश देंगे। जबकि, सामान्य भक्त पूर्ववत भी दर्शन कर सकेंगे। मेहमानों की संख्या को देखते हुए अस्थाई रुप से यहां पार्किंग, पुजारी और सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर के समय में भी एक से दो घंटे बढ़ाए जा सकते हैं। हालांकि समय बढ़ाने का निर्णय मंदिर प्रशासक और कलेक्टर इलैया राजा लेंगे।