इंदौर। खजराना गणेश मंदिर परिसर में सूठीबाई दौलतराम छाबछरिया ट्रस्ट की ओर से भक्त निवास एवं प्रवचन सभागृह के निर्माण हेतु भूमि पूजन गुरुवार 2 जून को सुबह 11 बजे सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर श्री मनीषसिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के आतिथ्य में होगा। ट्रस्ट के प्रमुख बालकृष्ण छाबछरिया ह्यबल्लू भैयाह्ण ने बताया कि भक्त निवास का निर्माण मातुश्री श्रीमती सूठीबाई छाबछरिया की स्मृति में 20 हजार वर्गफुट में बनेगा, जहां 150 लोगों के ठहरने हेतु कमरे, हॉल एवं डायनिंग हॉल तथा रिसेप्शन आदि का निर्माण कार्य होगा। भक्त निवास सात मंजिला होगा। इसी तरह प्रवचन हॉल का निर्माण पिताश्री दौलतराम छाबछरिया की पावन स्मृति में 16 हजार वर्गफीट में बनेगा। इन दोनों निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को होगा। इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी, उद्योगपति एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इंदौर
खजराना गणेश मंदिर परिसर में भक्त निवास एवं प्रवचन हॉल के लिए भूमिपूजन कल
- 01 Jun 2022