कथावाचक पंडि़त प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में होगी महाआरती
इंदौर। शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था के तत्वावधान में बुधवार 30 नवंबर को खजराना गणेश मंदिर में शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 16 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में सुबह 7 बजे लंबोदर परिवार के अभिषेक पूजन के साथ की जाएगी। खजराना गणेश मंदिर में होने जा रहे इस अद्भूत आयोजन में शिवपुराण कथा वाचन पंडि़त प्रदीप मिश्रा के साथ शहर के अन्य भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। महोत्सव के तहत खजराना गणेश मंदिर को आकर्षक किस्मों के फूलों और गुब्बारों के साथ विद्युत सज्जा कर सजाया जाएगा।
शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं सचिव महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 16 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत सुबह 7 बजे पंडि़तों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच अभिषेक पूजन किया जाएगा। शुभ-लाभ की प्रतिमाओं का फलों के रस और पंचामृत से अभिषेक पूजन किया जाएगा। वहीं शाम को महोत्सव में पूरे खजराना गणेश मंदिर परिसर को 10 क्वींटल विभिन्न पुष्पों एवं गुब्बारों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। इसी के साथ खजराना गणेश मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। शाम 7 बजे खजराना गणेश का आकर्षक श्रृंगार कर पंडि़त प्रदीप मिश्रा एवं खजराना गणेश मुख्य पुजारी मोहन भट्ट के सान्निध्य में आरती एवं छप्पन भोग भी लगाया जाएगा। शहर में होने वाले इस अद्भूत आयोजन में पूर्व सांसद सुमित्र महाजन, शंकर लालवानी, कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश के परिवार आकर्षक पोषाख में भक्तों को दर्शन देंगे। खजराना गणेश में शुभ-लाभ गणेशवरी संस्था द्वारा यह आयोजन 30 नवंबर को किया जाता है। शुभ-लाभ के इस स्थापना दिवस समारोह में अवधेशानंदजी महाराज, उत्तम स्वामीजी, रावतपुरा सरकार सहित अनेक संतों के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं इस वर्ष पूरे देश के भक्तों में शिव भगवान की श्रद्धा और भक्ति जगाने वाले पं. प्रदीप मिश्रा का सन्निध्य प्राप्त होगा। सैकड़ों भक्त शुभ-लाभ की महाआरती में शामिल होंगे।
इंदौर
खजराना गणेश मंदिर में शुभ-लाभ प्रतिमाओं का मनेगा स्थापना दिवस
- 25 Nov 2022