इंदौर। कांग्रेस ने फिर से खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में एंट्री की डिमांड की है। कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन ने गर्भगृह में एंट्री का आश्वासन दिया, मगर अभी तक भक्तों को गर्भगृह में एंट्री नहीं मिली। साथ ही भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा है।
एमपीसीसी के प्रवक्ता एवं सचिव नीलाभ शुक्ला ने दोबारा ये डिमांड की है। उनका कहना है खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के दर्शन की एंट्री बंद है। भाजपा को लेकर कहा कि हिंदू धर्म हितैषी बताने वाली पार्टी भाजपा के इंदौरी मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी नेता इसे लेकर कोई कोशिश तक नहीं कर रहे है। शुक्ला ने तर्क दिया कि उज्जैन महाकाल मंदिर सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में गर्भगृह में दर्शन शुरू हो गए। मगर इंदौर का खजराना मंदिर के गर्भगृह में अभी तक दर्शन शुरू नहीं हुए। भक्तों के गर्भगृह में एंट्री पर रोक लगी है। इसके पहले भी ये डिमांड की गई, तब प्रशासन ने आश्वासन दिया। मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ।
दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं भक्त, उठाया सवाल
खजराना गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए इंदौर के अलावा दूर-दूर या कहे कि दूसरे शहरों से भी बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन को आते है। कई वर्षों से भक्त गर्भगृह के अंदर भगवान का पूजन करते आ रहे है। मगर कोरोना के कारण एंट्री बंद हो गई थी। जब सभी जगह कोरोना को लेकर प्रतिबंध खत्म हो चुके है तो खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में जाने पर रोक क्यों लगाई गई है ?
उन्होने भाजपा के इंदौरी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा भाजपा के काबिना मंत्रियों सहित सांसद, विधायक यहां तक की किसी वरिष्ठ नेता ने भी खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के एंट्री के लिए खुलवाने का प्रयास किया। शुक्ला का कहना सभागृह से दर्शन और अभिषेक के लिए भी राशि ली जा रही है, जो अनुचित है।
इंदौर
खजराना मंदिर को लेकर कांग्रेस का सवाल ... एमपी में बड़े मंदिरों के गर्भगृह में एंट्री शुरू, फिर यहां क्यों नहीं ?
- 12 May 2022