Highlights

इंदौर

खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक बनेगी शहर की पहली सिक्स लेन रोड

  • 25 May 2022

इंदौर। शहर की पहली सिक्स लेन सड़क का काम शीघ्र शुरू होगा। इसका टेंडर जारी हो चुका है। सड़क निर्माण को लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता सहित कई अधिकारी-कर्मचारियों ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह सड़क खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह (करीब 3 किलोमीटर) तक बनाई जाएगी।
बता दें कि इस सड़क को लेकर 10 साल से कवायद चल रही थी, जिसे अब जाकर स्वीकृति मिल सकी। इस मार्ग पर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी, रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्र आते हैं। निगमायुक्त के मुताबिक, यह मार्ग मास्टर प्लान में शामिल है। शुक्रवार को पूरे मार्ग का अवलोकन किया गया। यह सड़क 3 किमी लंबाई व 30 मीटर चौड़ाई वाली होगी। सड़क निर्माण के साथ ही फुटपाथ निर्माण, पेवर ब्लॉक लगाना, स्टॉर्म वाटर लाइन का निर्माण, सेंट्रल लाइटिंग व अन्य आवश्यक कार्य भी होंगे।
संकरे मार्ग से परेशानी
वर्तमान में यह मार्ग काफी संकरा है। बारिश के दिनों में यहां पानी भरा जाता है। कल-कारखाने और लक्ष्मीबाई अनाज मंडी होने के कारण दिनभर भारवाहक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। रहवासी भी बड़ी संख्या में यहां से गुजरते हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बनती है।
अगले सप्ताह चलेगा बुलडोजर
इस मार्ग के 200 से अधिक बाधक हटाने के लिए निगम ने नोटिस जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह निगम यहां बाधक हटाने बुलडोजर चलाएगा।
मंडी ने दी अपनी जमीन
सड़क चौड़ीकरण के लिए लक्ष्मीबाई अनाज मंडी ने अपनी 10 फीट जमीन निगम को दी है, ताकि विकास कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बची हुई जमीन पर मंडी प्रशासन 150 से अधिक दुकानों का निर्माण करेगा।