इंदौर। सामाजिक संस्था सेवा सुरभि की मेजबानी में रविवार 24 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर परिसर की गंगा वाटिका में कारगिल विजय उत्सव दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण का वृहद अभियान आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा एवं शहर की स्वाद परंपरा को गौरव प्रदान करने वाले अग्रवाल 420 पापड़ परिवार के नारायण अग्रवाल ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही कारगिल विजय उत्सव के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास महाराज एवं साकेतवासी महंतश्री गंगादास फलाहारी बाबा की प्रेरणा से आयोजित इस अभियान में शहर के सभी प्रमुख समाजों के पदाधिकारी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कर्ताधर्ता, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पर्यावरणविद एवं प्रबुद्धजन शामिल होकर गंगा वाटिका में एक-एक पौधा रोपेंगे।
जिले में अब तक 15 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज
इंदौर। इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 385 मिलीमीटर (15 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 183.1 मिलीमीटर (7 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 447.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 349 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 372.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 454.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 301.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 138.1 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 118 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 147 मिलीमीटर, देपालपुर में 240.8 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 270.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
इंदौर
गंगा वाटिका में वृहद पौधरोपण 24 को
- 21 Jul 2022