इंदौर। पुलिस विजयनगर ने गांजा पीते हुए विनोद पिता सतनारायण चौरसिया दीपक पिता हरीश पांडे अशोक पिता रमेश पवार और दो अन्य को गिरफ्तार किया है इनके पास से गांजे की पुडिय़ा बरामद की है सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
चार चाकूबाज गिरफ्त में
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने राजेश पिता हेमंत लोधी और पप्पू पिता अनिल शर्मा को पकड़ा उनके पास से दो चाकू बरामद किए हैं इसी प्रकार राजेंद्र नगर पुलिस ने अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण बर्मा और विजय पिता नरेश पाल को पकड़ा इनके पास से दो चाकू बरामद किए सभी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज किया है।
युवक पर ब्लेड से हमला
इंदौर। बाइक सवार दो युवकों ने गाड़ी देखकर नहीं चलाने की बात पर दूसरे बाइक सवार युवकों को लात-घूंसों से पीटा और ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबकि घटना बजरंग नगर कांकड़ के कॉर्नर पर बीच मेडिकल के पास हुई। फरियादी कमल गौड पिता सुरेश गौड (20) निवासी बजरंग नगर की रिपोर्ट पर आरोपित समीर व साथी महादेव इंदिरा नगर, मांगलिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवक ने बताया कि समीर व महादेव ने अपनी मोटर साइकिल अचानक मेरी मोटर साइकिल के सामने लाकर रोक दी। मैंने कहा कि गाड़ी देखकर चला, इसी बात पर दोनों ने गालियां दी। इसके बाद समीर व साथी ने मेरे दोस्त को पीटा और मुझे ब्लेड मार दी।
मकान में घुसे चोर
इंदौर। एक मकान में घुसे चोर नकदी और जेवर चुरा ले गए। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक वारदात सिंगापुर टाउनशिप एनेक्स तलावली चांदा में रहने वाले राहुल रावत के सूने मकान में हुई। फरियादी के घर की कुंडी तोड़कर घुसे अज्ञात बदमाश लैपटॉप, दो सोने की अगूंठी, चांदी के सिक्के व नकदी 10 हजार रुपए चुरा ले गए।
शराब के लिए मारपीट
इंदौर। एक व्यक्ति को बदमाश ने रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पीटा और धमकाकर भाग गया। थाना एमआईजी पुलिस ने बताया कि घटना अयोध्यापुरी लिंक रोड के पास फरियादी अब्दुल गनी निवासी खजरानी कांकड़ की शिकायत पर आरोपित बबलू उर्फ रजाक निवासी श्रीनगर कांकड के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि सुबह वह अयोध्यापुरी लिंक रोड से गुजर रहा था, तभी मेरा पड़ोसी बबलू उर्फ रजाक बंग आया और बोला कि मुझे शराब पीने के लिए हजार रुपए दे। मैंने पैसे देने से मना किया तो गालियां दी और बोला कि तू और तेरे लड़के ज्यादा तेज चल रहे हैं , पहलवानी कर रहे हो, मैं तुम को बताता हूं। यह कहकर मारपीट की और भाग गया।