Highlights

इंदौर

गोदाम में कर रहे थे सैकड़ों क्विंटल अनाज की जमाखोरी, खाद्य विभाग ने किया जब्त

  • 30 Nov 2022

इंदौर। खाद्य विभाग की राशन दुकानों पर वितरण किए जाने वाले अनाज की जमाखोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने मल्हारगंज स्थित एक गोदाम पर दबिश दी। यहां सैकड़ों क्विंटल चावल, गेंहू और नमक पाया गया। दस्तावेज मांगने पर गोदाम संचालक कोई कागज नहीं दिखा पाया। खाद्य विभाग ने अनाज को जब्त कर लिया।
मल्हारगंज बीसपंथी जैन मंदिर के पास स्थित दुकान और गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। गोदाम मालिक लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू गोयल की उपस्थिति में जांच की गई। दुकान एवं मकान के पीछे बने गोदाम के अंदर अवैध रूप से 385 क्विंटल चावल, सात क्विंटल मूंग, एक क्विंटल गेहूं एवं दो पैकेट वन्या नमक पाया गया, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे प्रदाय किया जाता है। सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश झा का कहना है कि दस्तावेज मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखाए गए।
पप्पू गोयल उक्त सामग्री ऑटो रिक्शा चालकों से खरीदता था। ऑटो चालक अलग-अलग क्षेत्रों की गलियों से में फेरी लगाकर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर राशन खरीदते हैं। गोयल द्वारा अन्य जिलों से भी राशन सामग्री क्रय की जा रही थी।
पप्पू गोयल के पास गेहूं, चावल सामग्री के क्रय-विक्रय, भंडारण संबंधी बिल, बीजक, बिल्टी अनुमति, अनुज्ञप्ति एवं दस्तावेज नहीं पाए गए। इस कारण 385 क्विंटल चावल, सात क्विंटल मूंग, एक क्विंटल गेहूं एवं दो पैकेट वन्या नमक (1-1 किलो) को जब्त किया गया। सभी के अनाज के नमूने लेकर परीक्षण कराया गया तो सभी अनाज सावर्जनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय किए जाने वाला पाया गया।