इंदौर। गोपाल मंदिर के पिछले हिस्से में स्मार्ट सिटी योजना में ललित कला अकादमी की गतिविधियां संचालित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं बाला ओपन एयर थिएटर बनाया जा रहा है । जिसका निर्माण काम बारिश के मौसम के बावजूद फिलहाल तेजी के साथ चल रहा है । जबकि गोपाल मंदिर के आगे के हिस्से में भी फिनिशिंग और संवारने के काम लंबे समय से चल रहे हैं वो भी अब एकदम अंतिम दौर में चल रहे है । इसके अलावा पिछले हिस्से में पिछले दिनों करोड़ों की लागत के नवीन शॉपिंग मॉल का लोकार्पण भी किया गया था । एमपी वहीं अब बातानुकूलित थिएटर का काम भी अगले एक से डेढ़ माह में पूरा होने के आसार है ।
स्मार्ट सिटी हेरिटेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों के मुताबिक अगले माह 15 अगस्त के आसपास यहां का काम हर हाल में पूरा करवाने की तैयारी है । 500 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे आरामदायक कुर्सियों पर यही नहीं खास बात यह है कि करोड़ों की लागत से तैयार हो रहें है । इस बातानुकूलित एमपी थिएटर में 500 से ज्यादा लोग आराम से यहां लगने वाली आरामदायक आधुनिक चेयर पर बैठ सकेंगे । वहीं 10 बाय 30 से ज्यादा बड़ी मेगा डिजिटल स्क्रीन पर राजबाड़ा और आसपास के ऐतिहासिक धरोहर से जुड़े महलों धर्मस्थलों के बारे में पर्यटकों को बताया जाएगा । वहीं कला संस्कृति , ललित कला अकादमी सहित सामाजिक धार्मिक , कला संस्कृति से जुड़े आयोजन इस भव्य नवीन आधुनिक ओपन एयरकंडीशनर हॉल में आयोजित किए जाएंगे ।
इंदौर
गोपाल मंदिर के पीछे ओपन थिएटर की सौगात 15 अगस्त तक
- 12 Jul 2022