Highlights

इंदौर

ग्रीन बांड जारी होने से पहले मुंबई में हुआ रोड शो

  • 07 Feb 2023

 निवेशकों और ब्रोकर से मिले इंदौर के महापौर
इंदौर। नगर निगम द्वारा ग्रीन बांड का लांच करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नगर निगम द्वारा अब ग्रीन बांड के बारे में इंवेस्टर्स व आम लोगों कों जानकारी देने व जागरूक करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को मुंबई के बीकेसी क्षेत्र में एनएसई बोर्ड रूम में इंदौर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव निवेशकों और ब्रोकर से मुलाकात की और उन्हें ग्रीन बॉन्ड में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
इसके अलावा महापौर शाम को मुंबई के सांताक्रुज स्थित एके कैपिटल सर्विस लिमिटेड के हेड आॅफिस में ग्रीन बॉन्ड की जागरूकता पर आयोजित वेबिनार में शामिल हुए। इस तरह मुंबई में नगर निगम द्वारा निवेशकों के बीच मीटिंग कर रोड शो किया गया। इसके बाद 7 फरवरी को इंदौर में रोड शो व शहर के निवेशकों के साथ बैठक की जाएगी। 10 फरवरी को एनएसई में बांड की लिस्टिंग की जाएगी। 22 फरवरी या उसके बाद बांड की लिस्टिंग होगी।
जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर या मुंबई में घंटी बजाकर बांड लिस्ट होने की विधिवत घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा जलूद में 60 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए 244 करोड़ रुपये का ग्रीन बांड जारी करने की योजना है। इस सोलर पावर प्रोजेक्ट पर 286 करोड़ रुपये खर्च होना है। इंदौर नगर निगम देश का पहला निकाय होगा जो ग्रीन बांड जारी करेगा। गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम वर्ष 2018 में अमृत 1 प्रोजेक्ट के लिए निगम ने बांड जारी कर 140 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।