Highlights

देश / विदेश

गुरु पर्व से पहले सिख श्रद्धालुओं को मोदी सरकार का तोहफा, आज से फिर खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर

  • 17 Nov 2021

नई दिल्ली। गुरु पर्व से ठीक पहले मोदी सरकार ने सिख समुदाय के श्रद्घालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने  मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बुधवार से फिर से खोलने की घोषणा की है। गौरतलब है कि चंद महीने बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं। 

शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया है। इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्घालुओं को लाभ होगा। यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को ले कर मोदी सरकार की अपार श्रद्घा को दर्शाता है।

दूसरे ट्वीट में शाह ने कहा, देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए तैयार है। मुझे भरोसा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से देश भर में आनंद में बढ़ोत्तरी होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के भाजपा नेताओं ने कॉरिडोर फिर से खोलने की मांग करते हुए रविवार को पीएम से मुलाकात की थी। इसके बाद पंजाब और दिल्ली के नेताओं ने राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मुलाकात कर इसी आशय की मांग की थी। इससे भी पहले पंजाब कांग्रेस, अकाली दल ने भी पीएम ने इसी आशय का अनुरोध किया था।

पंजाब के सीएम ने पीएम और गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है। 

साभार अमर उजाला