हेलीपैड और जन्मभूमि का किया दौरा, अनुयायियों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
इंदौर। महू में आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर मंगलवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अंबेडकर जयंती महोत्सव के तहत जन्मभूमि और हेलीपैड का दौरा किया। मंगलवार को इंदौर ग्रामीण जोन के आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, ग्रामीण एसपी हितीका वासल, महू एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे, यहां पर अधिकारियों ने अनुयायियों के आने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही जयंती पर्व पर यहां आने वाले वीआईपी दर्शनार्थियों के लिए भी जानकारी ली गई।
14 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही कई वीआईपी बाबा साहब को नमन करने महू आएंगे। साथ ही अधिकारियों ने तेली खेड़ा में स्थित हेलीपैड पहुंचकर हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाराष्ट्र से आने वाले अनुयायियों की ठहरने की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।
14 अप्रैल को होने वाले इस समारोह में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और आसपास के अनुयायी अंबेडकर स्मारक पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए प्रदेश सरकार पूरी व्यवस्था करती है। तीन दिन पहले से आने लगते है। महाराष्ट्र के अनुयायी अंबेडकर जयंती के 3 दिन पहले से ही महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव, धुलिया, मालेगांव, शिर्डी और नासिक से बड़ी संख्या में अनुयायी महू आते हैं। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार करती है। जिसको लेकर अब स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी तैयारी जोरो पर शुरू कर दी है। जिससे आने वाले अनुयायियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
इंदौर
ग्रामीण जोन के आईजी पहुंचे महू
- 12 Apr 2023