Highlights

इंदौर

ग्रामीण विकास में इंदौर जिला पंचायत प्रदेश में दूसरे पायदान पर

  • 09 Dec 2022

इंदौर। ग्रामीण विकास के लिए शासन ने कई योजनाएं चला रखी हैं। सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की हर माह मानीटरिंग भी की जा रही है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में इंदौर जिला पंचायत प्रदेश में दूसरे नंबर पर काबिज है। माह सितंबर और अक्टूबर में लगातार इंदौर जिला दूसरे नंबर पर रहा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत के माध्यम से किया जाता है। इसमें आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत राज जैसी अनेक योजनाएं संचालित की जाती हैं। शासन द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर कार्यों की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा ने बताया कि शासन के निदेर्शानुसार जिले की पंचायतों में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ताकि आमजन तक शासन की योजनाओं को आसानी से पहुंचाया जा सके।