Highlights

इंदौर

ग्राहक को लेकर विवाद, चाकू मारा

  • 23 Jan 2023

इंदौर। कपड़ा मार्केट में ग्राहक को बुलाने के बात को लेकर दलालों में विवाद हो गया। इस पर एक ने दूसरे को चाकू से मार दिया। अली जाफर पिता सिराज अनवर (26) निवासी अहिल्या पल्टन की शिकायत पर विजय बसौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी और वह कपड़ा मार्केट में दलाली करते हैं। दुकानों के बाहर खड़े होकर ग्राहक बुलाते हैं। कल ग्राहक को बुलाने की बात को लेकर उसका विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक अन्य मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। विक्रम पिता बालकृष्ण बुन्देला निवासी सुखलिया की शिकायत पर संदीप मालवीय, अन्नू उर्फ अनुराग, और गोलू के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि संदीप ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर संदीप ने मुझे पकडा और दोनों आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पहले उसे ईंट से मारा और फिर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ में चोट आई। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी उसे धमकाते हुए वहां से भाग गए।