Highlights

इंदौर

ग्राहक बनकर सोने की अंगुठियां उड़ाने वाले पकड़ाए

  • 28 May 2024

ईरानी गैंग के सदस्य हैं दोनों आरोपी
इंदौर। खरीददार बनकर दुकान पर पहुंचे ईरानी गैंग के दो सदस्य सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने हाईटेक तरीके से इनवेस्टीगेशन करते हुए ईरानी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई सोने की 19 अंगूठियां बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैै।
10 मई को भाविका ज्वेलर्स नामक सुनार की दुकान पर दो अज्ञात ईरानी व्यक्ति सोने से बने आभूषण खरीदने का बोलकर आये और दुकानदार को अपनी बातों के जाल में उलझाकर सुनार की दुकान के बाक्स से चालाकी से सोने की अंगूठियों से भरी एक पालिथिन को चुरा कर ले गये थे। बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की,आरोपियों की तलाश के लिये टीम को इन्दौर व दूसरे शहरों में विभित्र थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों जाकिर हुसैन अली निवासी भानपुर थाना छोला मन्दिर, भोपाल, अमजद अली  निवासी  खान मोहल्ला, हुसैन टेकरी के पास थाना जावरा, रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की 19 नग सोने की अंगूठियां बरामद की गयी है। आरोपियों से चोरी की अन्य सोने की अंगूठियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।