इंदौर। गोल चौराहे पर आजाद नगर थाने के बाहर लंबे समय से आधे अधूरे सिटी बस स्टॉप की जगह कारों की पार्किंग हो रही है । निगम के जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी और कर्मचारियों की लापरवाही से बीते कई महीनों से नवीन बस स्टॉप निर्माण का काम बंद पड़ा है । लोहे का आधा अधूरा शेड बनाकर बगैर छत डाले निगम के ठेकेदार ने काम बंद कर दिया । जिससे क्षेत्र से सिटी बस , बैन मैजिक सहित लोकपरिवहन में सफर करने बालों को परेशानी हो रही है । यही नहीं अब लंबे समय से आधे अधूरे बस स्टॉप की जगह क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों की गाड़ी पार्क हो रही है । जिससे यहां आने वाले न्यात्रियों को नया बस स्टॉप दिखाई भी नहीं देता । इधर आसपास के लोगों ने बताया निगम के जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों की लापरवाही से यहां करीब पांच से छह माह से नवीन बस स्टॉप निर्माण का काम अधूरा पड़ा है । लोहे के जाल के अलावा न छत डाली न ढंग की बैठक व्यवस्था की है जिससे यहां आजाद नगर गोल चौराहा के आसपास की दर्जनभर से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासियों को दिक्कतें हो रही है । बारिश और धूप में बस मैजिक सहित अन्य लोक परिवहनों के इंतजार में बगैर छत के बस स्टॉफ पर धूप में और बारिश के दौरान भी खड़े रहने में परेशानी हो रही है । फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा । यहां तक कि शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है ।
इंदौर
गोल चौराहे पर अधूरे बस स्टॉप की जगह हो रही पार्किंग
- 12 Jul 2022