Highlights

इंदौर

गोली चलाने के मामले में टीवी एक्ट्रेस की मां सहित अन्य को 5 साल की  सजा

  • 13 Jan 2023

इंदौर। ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस व टी वी कलाकार कांची सिंग की मां रमा सिंग व भाई विनोद वर्मा  व एक अन्य रंजित को इंदौर न्यायालय से 5 वर्ष की सजा हुई है।
मामला 2008 का है जब रमा सिंग उसका भाई विनोद वर्मा ने 1 अन्य मामले में समझौते के लिए भतीजे गौरव वर्मा को घर बुलाया व समझौते की बात न बनने पर रमा सिंग के भाई विनोद वर्मा गोली चला  हमला कर दिया जिसमे गौरव व उसके दोस्त को 2 गोली लगी 1 गोली अभी भी पेट में हे। रमा सिंह ने अपनी रसूख के चलते मामले को एफआईआर होने के बाद भी रफादफा करवा दिया। जिसके पश्चात गौरव वर्मा ने कोर्ट की शरण ली व निजी परिवाद लगाया जिसमे कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी पाया। 5-5 वर्ष का सश्रम  कारावास व 10 हजार का अतिरिक्त दंड लगाया। विनोद वर्मा व रमा सिंग अभी कुछ दिन पूर्व ही 1 अन्य मामले(1 ही जमीन कई लोगो को बेचने के मामले में) में 18 माह बाद जेल से छूटे है।