सामूहिक पिटाई कर दुकानदारों ने पुलिस को सौंपा
इंदौर। दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले को दुकानदारों ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर आजाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसका साथी मौके से भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गजक व्यापारी गोलू विश्वकर्मा की दुकान से अज्ञात बदमाश गल्ला चुरा कर ले गया था। मंगलवार को कुछ दुकानदारों को जानकारी मिली कि क्षेत्र में एक युवक अपने साथी के साथ घूम रहा है। इन्होंने ही गल्ले से रुपए चुराए थे। उन दोनों को बुलाया गया उन्हें लोगों ने जमकर पीटा । इसके बाद आजाद नगर पुलिस को सौंपा है। एक युवक पकड़ में आया जबकि दूसरा भाग गया। पकड़ाए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम शक्ति बताया, जबकि उसका साथी बल्लू उर्फ बलवीर है। दुकानदारों ने शक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी, जबकि बल्लू की पुलिस तलाश कर रही है।
व्यापारी का कहना है कि क्षेत्र में में लगातार मोबाइल लूट और चोरी की वारदातें हो रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिलावट ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था।
इंदौर
गल्ले से रुपए चुराने वाला पकड़ाया
- 29 Dec 2022