Highlights

इंदौर

घोटाले के मामले में दंपती गिरफ्तार

  • 30 Apr 2024

आरोपियों की फर्म में जाता था फर्जी बिल का पैसा
इंदौर। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में एमजी रोड़ पुलिस ने सोमवार को दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ठेकेदार राहुल बडेरा और रेणु बडेरा निवासी आशीष नगर को विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह लंबे समय से बाहर फरार थे।
जानकारी अनुसार आरोपित इस दौरान यह वृंदावन में फरारी काट रहे थे। मामले में पुलिस इनसे घोटाले से संबंधित पूछताछ कर रही है। बता दें कि इनकी फर्म में भी फर्जी बिल का पैसा जमा होता था। एक कंपनी राहुल से नाम से जाह्नवी इंटरप्राइजेस और क्षितिज इंटरप्राइजेस रेणु से नाम से बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित राहुल का पार्षदों और अफसरों से भी अच्छा मेलजोल था। इसका फायदा उठाकर यह काम करता था।