Highlights

इंदौर

घर का रास्ता भटके नाबालिक को माता पिता के पास पहुंचाया

  • 24 May 2022

इंदौर। एक नाबालिक बालक रास्ता भटककर थाना पलासिया क्षेत्र अंतर्गत गीताभवन रसगुल्ला हाउस के पास घूमता हुआ पाया गया जिससे बीट गीता भवन के आरक्षकों भागचंद धनगर एवम् आरक्षक कन्हैया लाल द्वारा   पूछताछ करते अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था जिसे दोनो बीट आरक्षक थाना लेकर आए एवम् उससे थाना प्रभारी पलासिया संजय सिंह बैंस द्वारा उसे बड़े ही प्यार के साथ   बातचीत करने पर उसने अपना नाम कुणाल पिता सतीश साहू उम्र 10 साल निवासी असरावद खुर्द थाना तेजाजी नगर इंदौर बताया।
वह रास्ता भटककर आ गया था, जिसकी सूचना थाना तेजाजीनगर इंदौर को दी गई जो बालक असरावद खुर्द का रहना नहीं पाया गया बाद पलासिया पुलिस द्वारा इस संबंध में कंट्रोल रूम इंदौर से प्रसारण करवाया गया तथा बालक के परिजनों की पतारसी करते बालक का पता भगीरथपुरा का होना पाया गया जो बालक के परिजन पिता सतीश पिता हरिप्रसाद साहू निवासी मकान नंबर 580 भऊ वाली गली भागीरथ पूरा से संपर्क स्थापित कर उन्हें थाना पलासिया तलब कर बालक को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया । बालक के परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।