Highlights

इंदौर

घर से गायब हुई बालिका मुंबई में  मिली,शेयर चेट ऐप बना माध्यम

  • 01 Sep 2021

पुलिस थाना परदेशीपुरा ने अड़तालीस घण्टे में किया मुंबई से दस्तयाब।
बालिका घर वालों से नाराज होकर स्वयं ट्रेन से पहुंची थी मुम्बई
इंदौर। पुलिस थाना परदेशीपुरा पर  जनता क्वार्टर इन्दौर में रहने वाले एक व्यक्ति रिपोर्ट लिखवाया था कि अट्ठाईस अगस्त के सुबह 11.30 बजे  उसकी बहन घर से बिना बताये कही चली गई है, उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है व्यक्ति की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा द्वारा  गुमशुदगी एवं अप.क्र. 646/2021 धारा 363(क) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर लिया गया ।
घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 (पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय द्वारा तत्काल बालिका का पता लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुसार गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु थाना परदेशीपुरा में  थाना प्रभारी निरी. अशोक पाटीदार के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम को कार्यवाही के दौरान उनतीस अगस्त को उप निरीक्षक  सोमनाथ मोर्य को सूचना प्राप्त हुई कि अट्ठाईस  अगस्त को जनता क्वार्टर से जो बालिका गुम हुई है वह ट्रेन से मुम्बई पहुंची हैं जो वहां के थाना राबोड़ी जिला थांणे महाराष्ट्र क्षेत्र में है। सूचना मिलने पर  बताये स्थान के लिए उक्त टीम को तत्काल रवाना किया गया । टीम द्वारा वहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद् से गुमशुदा को तलाश कर दस्तयाब किया गया ।बालिका से पूछताछ करने पर गुमशुदा बालिका ने बताया कि अपने घरवालों से नाराज होकर शेयर चेट ऐप के माध्यम से उसके दोस्त के यहां आ गई थी। बालिका को इकतीस अगस्त को थाना परदेशीपुरा पर लाकर उसकी मां को सौप दिया गया । पुलिस की तत्परता से बच्ची सकुशल वापिस लायी गयी   और उसके साथ कोई भी घटना घटित नहीं हूई। बच्ची को पाकर परिजन बहुत खुश हुए और उन्होंने थाना परदेशीपुरा सहित इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।