इंदौर। सुपर कारिडोर पर यातायात पुलिस की चेकिंग देखकर कार चालक भागने लगा। भागने के चक्कर में ट्रक वाले से टकरा गया। पुलिस पहुंची तो चालक भाग गया। कार में शराब की पेटियां भरी थी। एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज किया है और कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक एसीपी अजीतसिंह चौहान व उनकी टीम बुधवार रात गांधीनगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़े थे। कार (एमपी 20सीसी 1176) का चालक पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा। जल्दबाजी में कार ट्रक से भीड़ गई। टक्कर की आवाज सुनकर पुलिसवाले पहुंचे तो कार का चालक गायब था। डिक्की में शराब की पेटियां भरी हुई थी। जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपए है। मामले में पुलिस कार नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसके पकड़ाने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह अवैध शराब किसकी है।
इंदौर
चेकिंग देख भागा, ट्रक से टकराई कार, अवैध शराब मिली
- 26 May 2023