Highlights

इंदौर

चेकिंग में पकड़ाया चोर गिरोह

  • 12 Dec 2022

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफलता प्राप्त करते हुई संदिग्धों से भरी एक गाड़ी रोकी और धार जिले के बाग-टांडा के चोर गिरोह दबोचा। पूछताछ में गिरोह से क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सुपर कॉरिडोर पर चेकिंग अभियान के दौरान एक कार रोकी, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से दस्तावेज मांगने पर आनाकानी करते रहे, जिन्हें पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह का खुलासा हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में क्षेत्र में तीन वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पकड़ाए चारों बदमाशों से आभूषण, चोरी की कार, दो पहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहन मछार, अनिल मेहड़ा, प्यार सिंह और मानसिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का एक अन्य साथी करण फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस गैंग से शहर के अन्य थाना क्षेत्र में हुई और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पिछले दिनों एक वकील के घर को निशाना बनाकर आभूषण और नकदी चोरी करना कबूल किया है।