इंदैर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवानी पति राजेश यादव निवासी नई जीवन की फेल को किसी बात को लेकर क्षेत्र में रहने वाले सचिन ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गई। परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ केस दर्ज किया। इसी प्रकार खजराना चौराहा स्थित सुलभ शौचालय के पास 14 वर्षीय अरमान को किसी बात को लेकर नाबालिग ने चाकू मार दिया, जिसमें घायल हो गया। खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया राजनगर निवासी अशोक पिता कृष्ण कुमार मालवीय ने पुलिस को बताया कि रात में वह घर के बाहर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तभी क्षेत्र का गुंडा शुभम उर्फ कालू साहू आया और शराब पीने के लिए 200 मांगे नहीं दिए तो उसे चाकू मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। वही चाकूबाजी की करने घटना पाटनीपुरा चौराहे पर हुई। फरियादी विनोद पिता रमेश चंद्र चौधरी को पैसे के लेनदेन की बात को लेकर दिलीप चौहान ने चाकू मार दिया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
चाकूबाजी में चार घायल, अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद
- 27 Dec 2022