Highlights

इंदौर

चाकूबाजी में तीन घायल

  • 06 Dec 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हुई चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए। विनोद पिता नानकराम सैनी निवासी आदर्श इंदिरा नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीती रात पास के क्षेत्र से पैदल पैदल जा रहा था तभी गुलशन ऊर्फ भाया और केशव उर्फ विजय ने रास्ता रोकते हुए कहा कि इस क्षेत्र से जाना है तो हमें दारु पीने के लिए दो हजार रुपए देना होंगे मना किया तो दोनों ने गालियां दी और चाकू से हमला किया एवं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मल्हारगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 341 327 323 और 324 का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार मुकेश पिता देवी सिंह पवार निवासी जवाहर टेकरी ने पुलिस को बताया कि मैं गुड्डू किराना दुकान पर काम करता हूं और रात्रि मैं दुकान पर था तभी क्षेत्र का गुंडा रोहित भील आया और कहा कि यहां दुकान चलाना है तो मुझे दो हजार रुपए देना होंगे मैंने मना किया तो उसने कान के नीचे चाकू मार दिया और धमकी देकर फरार हो गया। चंदननगर पुलिस न आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।
इसी प्रकार कैलाश पिता रमाशंकर साहू निवासी भवानी नगर ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात्रि वहां काम कर घर जा रहा था तभी गोविंद नगर के पास दिलीप यादव और पप्पू परदेसी ने रोका और एक हजार रुपए शराब पीने के लिए मांगे और नहीं देने पर कहा कि तुझे पता नहीं हम इस क्षेत्र के दादा है बोलकर उस पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। बाणगंगा पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।