गिविंग टेडी चैरिटेबल सोसाइटी का 'दोस्तीÓ कार्यक्रम का आयोजन
इंदौर। गिविंग टेडी चैरिटेबल सोसाइटी इंदौर व प्राग, चेक रिपब्लिक देश व प्राग की हांका हेंड्रिकोवा जो कि इस समस्त कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर हैं के संयुक्त तत्वाधान में एक बेहद सुंदर प्रकल्प जिसका नाम 'दोस्तीÓ है का सफल आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत चेक रिपब्लिक के अनाथालय के बच्चों ने भारत के अनाथालय के बच्चों के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और इसके लिए उन्होंने खिलौने और सुंदर संदेश भारत के बच्चों के लिए भिजवाए हैं। ये खिलौने और संदेश इंदौर के सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया अनाथालय में वितरित किये गए। भारत देश अपनी परम्परा वसुधैव कुटुम्बकम के अनुसार चेक रिपब्लिक के बच्चों द्वारा बढ़ाये दोस्ती के इस हाथ का ह्रदय से स्वागत करता है।
सेवा भारती की तरफ से अध्यक्ष मुकेश हजेला व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चारु दीदी उपस्थित थे। श्री हजेला ने इस प्रकल्प दोस्ती की प्रशंसा करते हुए चेक रिपब्लिक के बच्चों को धन्यवाद दिया। व चारु दीदी ने बच्चों के संदेशों को पढकऱ उनका मातृछाया के बच्चों की तरफ से उत्तर दिया व अपना स्नेह व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में गिविंग टेडी चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ से अध्यक्ष अर्पिता श्रीवास्तव, सचिव आशुतोष श्रीवास्तव, सहसचिव डॉ. कविता दिवे, उपाध्यक्ष उर्वी गोयल उपस्थित थे। अध्यक्ष अर्पिता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बच्चे एक बेहद सुंदर माध्यम हो सकते हैं इस संसार को एक कड़ी में जोडऩे का। बच्चों की मासूमियत हमे सिखाती है कि देश,भाषा व सरहदों से परे प्रेम व सद्भावना की परिभाषा हमेशा एक होती है। आभार रविन्द्र मालवीय ने व्यक्त किया।
इंदौर
चेक रिपब्लिक के बच्चों ने भारत के अनाथालय के लिए भेजे खिलौने
- 11 Jul 2022