Highlights

राज्य

चिटफंड कंपनी के मालिकों पर कलेक्टर ने कराई एफआइआर

  • 27 Jul 2021

इटारसी। लोगों की मेहनत की कमाई को लालच देकर हड़पने वाले चिटफंड कारोबारियों पर अब प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिले में अकेले इटारसी शहर से करीब 500 से ज्यादा निवेशकों को दस से ज्यादा कंपनियों ने करोड़ों का चूना लगाया है। निवेशकों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि पिछले सप्ताह कलेक्टर कार्यालय की ओर से ऐसे कारोबारियों पर एफआइआर करने को कहा गया था। इस आदेश के तहत पुलिस ने रविवार को दो मामलों में करीब 16 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कई कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने और रिकवरी के आदेश भी न्यायालय से पूर्व में हो चुके हैं। पुलिस ने रविवार को कलेक्टर को बिना सूचना दिए वित्तीय व्यवसाय करने एवं राशि जमा करने की कोई अनुमति एवं लाइसेंस न लेने के मामले में गुरूनानक कांप्लेक्स में कंपनी चलाने वाले भूपेन्द्र, दिलीप, विपुल, विजय, प्रकाश, घनश्याम, पंकज, रोहित, शालिगराम, संतोष, कंचन, मथुराबाई, गोपाल, दिलीप, सुनील सिंह, सुनील कुशवाहा पर धोखाधड़ी, मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।