Highlights

इंदौर

चौथी मंजिल से गिरी महिला, शादी समारोह में नाचने के दौरान हुआ हादसा मौत

  • 29 Apr 2024

इंदौर। द्वारकापुरी में रहने वाली एक महिला शादी समारोह में चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम काजल पति सरदार प्रजापत निवासी दिग्विजय मल्टी है।
महिला रविवार रात पड़ोसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इस दौरान वह चौथी मंजिल पर डांस कर रही थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरी। उसे आसपास के रहवासी नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां पर रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का पति सरदार हम्माली करता है। उसके परिवार में एक बेटा और बेटी है। हादसे के समय पति अपने फ्लैट पर था। यहां लोगों ने उसे सूचना दी कि पत्नी नीचे गिर गई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा पुलिस फिलहाल मामले में जांच कर रही है।