इंदौर।। पंचशील समझौते की धज्जियाँ उड़ाते हुए चीन ने 20 अक्टूबर 1962 में भारत पर हमला कर दिया। युद्ध में चीन ने भारत की सीमा क्षेत्र के एक भू भाग पर अनैतिक कब्जा कर लिया। उसी भूमि को मुक्त कराने के लिए 14 नवंबर 1962 को भारतीय संसद में एक संकल्प लिया गया था लेकिन आज तक उस संकल्प पर अमल नहीं किया गया।
इसी संकल्प की याद दिलाने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल के नेतृत्व में इंदौर सांसद श्रीमान शंकर लालवानी जी को एक स्मरण पत्र सौंपा गया। इस स्मरण पत्र में भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा लिया संकल्प को याद दिलाते हुए उसे पूरा करने की माँग रखी।यह माँग पत्र सौंपते समय मंच के प्रांत महामंत्री सविता हरिशंकर पटेल, चंद्रप्रकाश भठिजा, युवा विभाग जिलाध्यक्ष अभिमन्यु भदौरिया, जिला प्रचार प्रमुख अनिल, जिला मंत्री राजेश दासवानी मौजूद रहे।
इंदौर
चीन के कब्जे वाला भू भाग वापस लेने के संकल्प को कराया याद तथा सांसद को स्मरण पत्र सौंपा
- 14 Nov 2022