DGR@रोहित कारला
इंदौर। जिला पंचायत,जनपद पंचायत और सरपंच चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म कलेक्टर कार्यालय पर जमा हो रहे है, उम्मीद है लगभग 5000 के आस - पास फॉर्म के जमा होने की संख्या जा सकती है, अभी 10 तारीख को नाम वापस लेने की भी दी गई है। इसी बीच कई बड़े नेता भी अपने समर्थकों का समर्थन करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ।
प्रमुखतः पंचायत चुनाव मे ग्रामीण क्षेत्र के बड़े नेताओं का होना आवश्यक हो जाता है और उनकी पकड़ कही न कही उम्मीदवारों के लिए उत्साहवर्धन होती है, इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो कांग्रेस ही समर्थन में रही है,भाजपा का तो अपना शहर बना हुआ है..
जहा देपालपुर और राऊ विधानसभा कांग्रेस के पास है, वही भाजपा के पास महू और सांवेर विधानसभा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है,हर स्तर का होना अपने अपने लिए महत्वपूर्ण है,ग्रामीण राजनीति में इन चुनावों का होना एक अहम भूमिका निभाता है,या यू कहे की यही राजनीति कई बार प्रदेश स्तरीय राजनीति को भी प्रभावित करती है।
अब देखना यह है की इन चुनावों का परिणाम क्या होगा साथ ही उससे पहले किसे मिलेगी उम्मीदवारी..?
इंदौर
चुनावी चकचक - जमा हो रहे नामांकन के फॉर्म... कलेक्ट्रेट पर बढ़ी गर्मी
- 07 Jun 2022