कांग्रेस कैंडिडेट का जवाब- हां मैं बच्चा, इंदौर ही मेरा परिवार
इंदौर। इंदौर में कांग्रेस से महापौर पद का प्रत्याशी बच्चा है। ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को लेकर यही बयान दिया है।
मीडिया से रुबरु होते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर प्रत्याशी के सवाल पर कहा कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं था। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला सीरियस उम्मीदवार नहीं हैं। ये सब जानते हैं। इसलिए खड़े हो गए। इंदौर को ऐसा मेयर चाहिए जो इंदौर के समग्र विकास के बारे में सोच सके। केंद्र और राज्य सरकार से पैसा ला सके और शहर का विकास कर सके। संजय जी थोड़े बच्चे हैं। पितृ पर्वत पर आयोजित प्रोगाम में मंगलवार को उन्होंने ये बयान दिया था। इस पर शुक्ला ने भी विजयवर्गीय को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, इंदौर के लिए मैं बच्चा हूं, ये शहर ही मेरा समाज है। मुझे बच्चा समझकर ही महापौर बनने के लिए ये शहर आशीर्वाद देगा।
ओवैसी पर भी की टिप्पणी, राहुल गांधी पर निशाना
कानपुर में हुई घटना पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी वहां के अधिकारियों से बात हुई है। जिस प्रकार ढऋक देश में अशांति फैलाना चाहती है कहीं ना कहीं उनके सूत्र इससे जुड़े हैं। अकटकट के प्रमुख ओवैसी को लेकर कहा कि वे मुस्लिमों की राजनीति करते हैं। उनके जितने भी बयान आते हैं वे विशेष वर्ग को संरक्षण देने के लिए ही आते हैं। हम तो सबका विकास, सबका साथ, सबके विश्वास की बात करते हैं। हमारे के लिए देश की 130 करोड़ जनता एक है।
नुपूर शर्मा का बयान आपत्तिजनक
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर कहा कि जो उन्होंने कहा वह आपत्तिजनक था। इसलिए सरकार ने कार्रवाई भी की है। जो कार्रवाई है वह उचित है। राहुल गांधी के सिद्धू मूसेवाला के घर जाने वाले हैं। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की अब फालतू हैं तो क्या करेंगे। घूम रहे हैं वो तो जर्नी करने जाते हैं।
मैं तो शहर का बच्चा, जनता बच्चे को आशीर्वाद देकर जीताएगी
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा कि व्यक्ति कितना भी बड़ा हो जाए माता-पिता और परिवार के सामने बच्चा ही रहता है। मैं भी बच्चा हूं, इंदौर मेरा परिवार है, और यही इंदौर मुझे आशीर्वाद देगा। मैंने चार साल में वो काम किया है जो किसी विधायक ने नहीं किया।
एमपीसीसी प्रवक्ता व सचिव नीलाभ शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी अभी तक महापौर का उम्मीदवार ही घोषित नहीं कर पाई है। ताई-भाई-सांई और सिंधिया इन खेमों में बीजेपी बंटी है। संजय शुक्ला के सामने कोई उम्मीदवार खड़ा हो, भाजपा अब तक वही तय नहीं कर पाई है। शुक्ला की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी खेमे में घबराहट का माहौल है। इसलिए बोल रहे हैं कि संजय शुक्ला बच्चे हैं। जनता बताएगी की बच्चा कौन है और बड़ा कौन है। आने वाला चुनाव संजय शुक्ला के पक्ष में होगा।
इंदौर
चुनाव में अब बच्चा पॉलिटिक्स -विजयवर्गीय बोले- संजय शुक्ला अभी बच्चे हैं
- 09 Jun 2022