4 दिसंबर टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
इंदौर। रेसीडेंसी कोठी पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की 4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रम और प्रवासी भारतीय तथा इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक हुई, हालांकि बैठक में बलिदान दिवस को लेकर ही मुख्य रूप से चर्चा हुई। अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सीएम चॉपर के माध्यम से पाताल पानी जाएंगे और फिर वहां से पीटीएस ग्राउंड पहुंचेंगे। यातायात व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक के बाद मंत्री सिलावट ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 4 दिसंबर को भंवरकुआं चौराहा का नामकरण और टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोग शामिल होंगे। एक कार्यक्रम महू में भी आयोजित होगा। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें निकलने वाली यात्रा को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मंत्री उषा ठाकुर भी शामिल हुई।
12 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे एयरपोर्ट
बैठक में कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से चॉपर से पाताल पानी जाएंगे। कुछ लोग वहां मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। फिर यहां से चॉपर से पीटीएस ग्राउंड जाएंगे। पीटीएस ग्राउंड से भंवरकुआं पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण करेंगे और उनका संबोधन होगा। नेहरु स्टेडियम में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इंदौर
चॉपर से पातालपानी जाएंगे सीएम चौहान
- 01 Dec 2022