Highlights

इंदौर

चोरी की बिजली से चार्ज हो रहा था ई-रिक्शा, बिजली कंपनी ने किया जब्त

  • 30 May 2022

इंदौर। ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए मीटर को बायपास करना एमजी रोड निवासी अब्दुल सलीम खान को भारी पड़ गया। बिजली कंपनी ने बिजली चोरी का प्रकरण तो दर्ज किया ही ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया। इसी बीच कंपनी ने घोषणा कर दी है कि व्यावसायिक वाहनों को चार्ज करने के लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। शनिवार को शहर के पहले दो ऐसे कनेक्शन दे भी दिए गए।
बिजली कंपनी के राजमोहल्ला जोन की टीम ने ई-रिक्शा के लिए बिजली चुराने का मामला पकड़ा। जोन के एई भास्कर घोष और जेई अमित कश्यप की टीम को बिजली चोरी की जानकारी मिली थी। दोपहर के भोजन के समय चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करने की सूचना पर निगरानी की और शनिवार को उसी समय दबिश दी। मौके पर पता चला कि घरेलू कनेक्शन के मीटर में तार जोड़कर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज की जा रही थी। टीम ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाते हुए ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया। अब कनेक्शन वाले उपभोक्ता से 40 से 50 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। साथ ही ई व्हीकल का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए एलवी-6 का नया कनेक्शन दिया जा रहा है।