इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए झाबुआ के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नायता मुंडला स्थित संत फ्रांसिस हॉस्पिटल के पीछे मैदान में तीन संदिग्ध लोग वारदात करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा पूछताछ में इन्होंने अपना नाम राजू भील दीपक और संभल सिंह तीनों निवासी झाबुआ है। इनके पास से चाबी का गुच्छा टॉमी मिर्ची का पाउडर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। तीनों ने पूछताछ में बताया कि वह एक मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। तीनों से पूछताछ की जा रही है इनसे ने वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है।
इंदौर
चोरी की योजना बनाते पकड़ाए
- 20 Oct 2022