Highlights

इंदौर

चोरी के वाहनों का शराब तस्करी में करते थे उपयोग, दो चोरों से सात गाडिय़ां बरामद

  • 02 Jul 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने दो शातिर वाहन चोरों को गिर तार कर उनसे सात चोरी के वाहन जब्त किए हैं। ये चोरी के वाहन का उपयोग शराब तस्करी के लिए करते थे बाद में वाहन को काटकर कबाड़े में बेच देते थे। मूलरुप से यूपी और विदिशा के रहने वाले दोनों आरोपी लंबे अरसे से वारदात कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आदतन वाहन चोर चोरी की मोटर साईकल से लसूडिया क्षेत्र के खालसा चौख से निपानिया की तरफ अवैध शराब तस्करी करने जाने वाले है। टीम ने लसूडिय़ा पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी विश्वनाथ पिता नरेन्द्र चौहान ,न्यू अंजनी नगर भमोरी मूल निवासी प्रयागराज यूपी एवं बिहारीलाल पिता जगन्नाथ अहिरवार,बिचौली मर्दाना  मूल निवासी सिरोंज गुना विदिशा बॉर्डर को पकडा।  आरोपियों की तलाशी लेते उनके पास से 60 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है। मोटरसाइकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर थाना खजराना, थाना लसूडिया एवं थाना एमआईजी क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न स्थानों से चुराए हुए 7 दोपहिया वाहन भी बरामद किए। आरोपी विश्वनाथ द्वारा पहले भी कई दोपहिया वाहन चोरी कर बेचना स्वीकारा, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।