इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चोरी करने घुसे बदमाशों में एक को परिवार के सदस्यों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान दूसरा बदमाश मौका पाकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नितिन जैन पिता अभय जैन निवासी सूर्यदेवनगर की रिपोर्ट पर मंगल उर्फ मनीष चौहान निवासी आकाशनगर और एक अज्ञात पर प्रकरण दर्ज किया है। नितिन ने पुलिस को बताया कि कल रात घर मे किसी के होने की आहट मिली तो मैने पडोसी यश तिवारी व हेमंत रामचंदानी को भी बुला लिया तथा हम तीनों अपने घर मे अंदर गये तो घर का सामान अस्त व्यस्त होकर बिखरा पडा था । दो व्यक्ति घर मे चोरी करते दिखे जिसमे से एक व्यक्ति घर की छत पर से पीछे की तरफ कूदकर भाग गया । हम तीनो ने एक व्यक्ति को घर के अंदर मौके पर पकड लिया उसने झूमाझटकी कर भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। उसकी पिटाई कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मंगल चौहान पिता रामराज चौहान निवासी आकाशनगर इन्दौर का बताया । घर के दरवाजे का ताला तोडकर चोरी करने की नीयत से घुसे हुए दो व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति भागने मे सफल हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को हम तीनो ने पकड लिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
चोरी करते पकड़ाया, साथी भागा
- 23 Dec 2022