इंदौर। नंदानगर इलाके में अनोप टाकिज के सामने बुधवार की रात भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई, लोग आग बुझाने के लिए हर संभव कोश्शि करने लगे, लेकिन आग कम होने की जगह बढ़ती गई.
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपनी चपेट में कई दुकानों को ले लिया, जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु किया, तब जाकर लोगों की जान में जान आई। जानकारी के अनुसार इंदौर में आस्था टॉकीज के पास बुधवार देर रात एक ऑटो पाट्र्स की दुकान में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया।
लोग मदद के लिए आगे आते तब तक आग अन्य दुकानों तक फैल चुकी थी। एसआई रूपचंद्र शर्मा के मुताबिक आस्था टॉकीज के समीप ऑटो पाट्र्स दुकान में आग लगी थी। आग पास की ऑटो पाट्र्स दुकान से एवहरफ्रेश और सैलून शॉप तक पहुंच गई थी। जिससे कई दुकानदारों को नुकसान हुआ है। हालांकि आग के कारण किसी कोई घायल या झुलसा नहीं है। आग को करीब 20 हजार लीटर पानी की मदद से कंट्रोल किया गया।
इंदौर
चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
- 23 Feb 2023