इंदौर। चार अलग-अलग स्थानों से नाबालिग लापता हो गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बाणगंगा थाने में माया पति चंदन निवासी नयापुरा अलवासा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल उनका नाबालिग बेटा घर के सामने से खेलते समयकहीं चला गया। शंका है कि कोर्ठ उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। इसी प्रकार बाणगंगा थाना क्षेत्र के ही जगदीश नगर ग्लोबल स्कूल के पास से एक किशोरी लापता हो गई। उधर, कुंदर नगर में रहने वाली किशोरी के लापता होने के मामले में परिजनों ने द्वारकापुरी थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं बडग़ोदा थानांर्गत ग्राम लगनसारा से भी एक नाबालिग लापता हो गई। सभी मामलों में पुलिस अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर नाबालिगों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
चार नाबालिग लापता पुलिस तलाश में जुटी
- 13 Feb 2023