Highlights

इंदौर

चार साल से फरार भू माफिया का साथी पकड़ाया

  • 20 Jun 2022

पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
इंदौर। भू माफिया चंपू अजमेरा के फरार साथी महावीर जैन को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में लिया है। उसकी चार साल से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने कालिन्दी गोल्डसिटी कालोनी काटकर अवैध रुप से प्लॉट बेचने के मामले में फरार महावीर जैन की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इनामी धोखेबाज महावीर पिता स्वं. हुकुमचंद जैन निवासी गुलमर्ग वैली कनाडिया रोड को पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। वह शहर में ही रहकर फरारी काट रहा था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि महावीर जैन के खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज किए थे, इसके बाद से ही उसकी तलाश थी। महावीर जैन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कालिन्दी गोल्ड सिटी नाम से कालोनी काटी थी, यहां के कुटरचित दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेच दिए थे। उस पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि महावीर जैन भूमाफिया चंपू का खास सहयोगी था।