बैनर/पोस्टर, तख्तियों, माइक से एनाउंस कर दिया सन्देश
इंदौर। शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन रेड लाइन उल्लंघन को लेकर सख्त हैं, वहीं ट्रैफिक टीम द्वारा शाम को व्यस्त समय में चौराहों पर मैनेजमेंट संभाल रही है। इसी कड़ी में अब बेवजह हार्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों को भी समझाईश देने का अभियान शुरू किया गया।
बुधवार को ट्रैफिक अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अनावश्यक हॉर्न ना बजायें जन जागरूकता अभियान चलाया । प्रेरक संदेशों की तख्तियों के माध्यम से बेवजह हॉर्न का उपयोग नहीं करने के लिए वाहन चालको को प्रेरित किया गया। वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हॉर्न व अनावश्यक हॉर्न बजाने की वजह से मानसिक कष्ट होता है, क़ई बार रेड लाइट में खड़े होने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा गलत आदत, बेचैनी, बेवजह की जल्दबाजी के चलते अनावश्यक हॉर्न बजाते है, जिससे अन्य लोगों को मानसिक कष्ट होता है। तेज ध्वनि से चिड़चिड़ापन, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों के भी बढऩे का खतरा रहता है, गाडिय़ों की तेज ध्वनि आंशिक बहरेपन का कारण भी बन जाती है। इसलिए ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों से अनावशयक हॉर्न ना बजायें इस उद्देश्य से उक्त जनजागरूकता अभियान शहर के चौराहों पर चलाया जा रहा है ।
इंदौर
चौराहों पर अनावश्यक हॉर्न ना बजाएं, अभियान चलाया
- 04 Aug 2022