दो शातिर चोरों को जीआरपी ने पकड़ा, सवा दो लाख से अधिक का माल बरामद
इंदौर। जीआरपी ने चलती ट्रेन में वारदात करने वाले दो शातिर चोरों को गिर तार किया है। इनसे दो वारदातों का 2.30 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। इनसे पूछताछ में अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासा होने की संभावना है।
एसपी रेल इंदौर निवेदिता गुप्ता ने बताया कि जीआरपी रतलाम टीम को मुखबिर द्वारा ट्रेनों में जेवरात व मोबाईल चोरी करने वाले दो संदेहियो की सूचना मिली थी। इंदौर जीआरपी की टीम माल गोदाम प्लेटफार्म 4 रेल्वे स्टेशन ,रतलाम पहुंची । पुलिस को देेखकर संदिग्ध वहां से भागने लगे। टीम ने पीछा कर उन्हें दबौचा। संदेही अजय पिता प्रभुलाल मालवीय ,न्यू पुलिस लाईन के सामने ग्वाल टोली थाना नीमच केन्ट व ओमप्रकाश पिता राधेश्याम शर्मा,पुलिस लाईन के सामने ग्वाल टोली थाना नीमच केन्ट से पृथक-पृथक पूछताछ की गई तो दोनों ने चलती ट्रेनों से पर्स,मोबाइल एवं जेवर चुराने की वारदात कबूली। इनकी निशादेही पर चोरी का माल जब्त किया गया। आरोपियों ने दीपक जांगिड पिता कैलाशचंद्र जांगिड ,जयपुर की पत्नी का लेडिज पर्स चुराया था। प्रदीप सामरिया पिता रूपलाल सामरिया,बडोदरा का सामान उदयपुर- बांद्रा एक्सप्रेस से चुराया था।
आरोपी अजय पिता प्रभुलाल मालवीय और ओमप्रकाश पिता राधेश्याम से चुराए गए माल को बरामद किया है। अजय मालवीय से 7 मोबाईल एक जोडी इयररिंग सोने की ,एक सोने की एक नथ,चांदी के 2 कंगन,एक चांदी का सिक्का ,एक चांदी की गाय,एक लेडीज घडी सहित करीब 1.80 लाख का माल बरामद किया। आरोपी ओमप्रकाश शर्मा से दो मोबाईल, तीन जोड चांदी की पायजेब ,6 नग चांदी की पैर की बिछिया ,एक चांदी का कछुवा सहित 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों से अब तक 2.30 लाख रुपए का माल बरामद किया जा चुका है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों की गिर तारी में सब इंस्पेक्टर जे एल अहिरवार,थाना प्रभारी जीआरपी रतलाम,एएसआई रेमसिंह डोडवा, कार्यवाहक एएसआई पंचम सिंह, डिटेक्टिव यूनिट के प्रशांत शर्मा,मनोज जाट, लवेन्द्र भट्ट व एजाज हुसैन का सराहनीय सहयोग रहा।
इंदौर
चलती ट्रेन में करते थे चोरी की वारदात
- 02 Jul 2022