इंदौर। पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया व राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्कूल व कॉलेज, संस्थानों, कॉलोनियों-बस्तियों आदि में लोगों के बीच जाकर स्टूडेंट्स व बच्चों एवं आम नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीनदयाल कौशल केंद्र के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस व डाटा साइंस के बीएससी और एमएससी के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।
पुलिस उपायुक्त सकलेचा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सिंह व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियेां ने राष्ट्रीय स्तर साइबर एक्सपेर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व मे सभी छात्र छात्राओं को पलासिया चौराहे स्थित नये पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया और स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम,112 इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । स्टूडेंट्स ने सउनि अभिलाष सिंह व सउनि ललित अवचारे के साथ सेंट्रलाइस सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से परिचित होने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरा स्थानों और इसकी निगरानी प्रणाली के पीछे की तकनीकों के बारे मे जाना।
कंट्रोल रूम इंचार्ज एसीपी सुभाष सिंह ने अपने संवाद सत्र में छात्रों को डायल 100 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और इसके साथ ही बताया कि डायल 100 की नई व्यवस्था ने अब सभी प्रकार की आपात स्थितियों के अपराधों की रिपोर्ट करने पर आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने सभी को नए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की आपात स्थितियों ,अपराध, सड़क दुर्घटना, आग, अन्य किसी अप्रिय स्थिति के लिए भारत सरकार द्वारा इसे लांच किया गया है। नागरिकों को इसके ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी को बढ़ते साइबर अपराधों पर किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन अथवा लिंक के माध्यम से अपनी गोपनीय जानकारी साझा ना करने के संबंध में भी जागरूक किया गया।
साइबर एक्सपर्ट व ट्रेनर प्रो. गौरव रावल ने बताया की छात्र व छात्राएं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुव्र्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस,क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन नंबर 70491 28445, साइबर पुलिस स्टेशन, ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर 155260 या 1930 के माध्यम से या ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पोर्टल द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं ।
इंदौर
छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया
- 28 Feb 2023