इंदौर। टेगौर मार्ग पर अग्रसेन महासभा के तत्वाधान में पार्वतीबाई गणेशीलाल ट्रस्ट द्वारा निर्मित ह्यपार्वती प्याऊह्ण का शुभारंभ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने किया। इस प्याऊ पर वाटर कूलर एवं छाया के लिए शेड बनाकर इसे सुश्रृंगारित कर महासभा के मांगलिक भवन संचालन समिति के चेयरमेन मोहनलाल बंसल एवं उनके परिजनों ने जनसेवा के लिए ब्रह्मलीन पार्वतीदेवी, पुरुषोत्तम बंसल एवं घनश्याम बंसल की स्मृति में समर्पित किया है। इस अवसर पर अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, एस.एन. गोयल, बद्री बंसल, राजू बंसल, अमर बंसल, अखिलेश गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। महासभा के अरुण आष्टावाला, भोलाराम अग्रवाल, जगदीश बाबाश्री, अजय आलूवाले, प्रमोद बिंदल, सतीश मंगल, विनोद सिंघानिया, प्रो. धन्नालाल गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में आभार माना अखिलेश गोयल ने।
फिर निरस्त की जयपुर और दिल्ली की उड़ानें
इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस द्वारा इंदौर से उड़ानों का निरस्त किया जाना लगातार जारी है। आज कंपनी ने इंदौर से और दिल्ली की उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग कर चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की उड़ान ने दोपहर में दिल्ली से इंदौर आकर वापस दिल्ली जाने वाली और शाम को जयपुर जाने वाली उड़ान को निरस्त किया है । कंपनी ने उड़ानों को निरस्त करने के लिए आॅपरेशनल कारणों का हवाला दिया है।
डॉ रचना परमार को मिला अनमोल अमृतम अवार्ड
इंदौर। डॉ. रचना परमार को सस्टेनेबल आर्किटेक्चर अवार्ड्स श्रेणी के तहत वास्तु में व्यक्तिगत योगदान के लिए अनमोल अमृतम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में सस्टेनेबल इंडिया और श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन द्वारा वास्तु के क्षेत्र में उनके प्रयासों और ज्ञान के माध्यम से समाज के लिए परिवर्तन तत्व के रूप में कार्य करने के लिए डॉ परमार की सराहना की गई। बता दें कि श्री अरबिंदो योग और नॉलेज फाउंडेशन के तहत सस्टेनेबलइंडिया डॉट ओआरजी की एक पहल के रूप में अमृतम सतत पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत के. पाणिग्रही महानिदेशक (आईआईएसडी), नई दिल्ली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अन्य सम्मानित अथितियों में पद्म एस दामोदरन, पद्मभूषण श्री चंडी प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी नियुक्त
इंदौर। नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नगर पालिक निगम इंदौर से श्रीमती लता अग्रवाल, मोबाइल नंबर 7440443311 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।