इंदौर। रविवार को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरुक करने के लिए आयोजित सेमिनार में खास बात यह रही कि यहां एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी बन गया है क्योंकि इस सेमिनार में सबसे ज्यादा मम्मीयों ने ऑनलाइन और ऑफ लाइन उपस्थित रही और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हुई। एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया द्वारा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करने के लिए वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा उन्हें प्रोविजनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। रविवार को इनमो इंदौर माम्स ग्रुप्स के साथ मिलकर रीगल चौराहा स्थित पुलिस सभागृह में इनमो इंदौर की मॉम्स में साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 150 आफ लाइन व 5 हजार से अधिक आन लाइन इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई।
साइबर अवेयरनेस के तहत रीगल चौराहा स्थित पुलिस सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने अपनी 220 वीं कार्यशाला के दौरान वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड,फाइनेंशियल फ्राड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि घर की माँ यदि साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रहेंगी तो वो अपने व परिवार के लिए डिजीटल कॉप बन सकती है, तथा अपने परिवार को साइबर अपराधो से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
इंदौर मॉम्स सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी फेसबुक कम्युनिटी है जिसमें 45000 से ज्यादा मां फेसबुक के जरिए एक दूसरे से जुड़ी हुई है यही नहीं हमारे लगभग 15 व्हाट्सएप ग्रुप है जिसके माध्यम से हम मम्मी को जोड़ते हैं। इसकी फाउंडर कोमल कर जोशी है जो सामाजिक रूप से काफी सक्रिय हैं। बहुत सारी मम्मी सोशल इनफ्लुएंसर्स भी है तो वो अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखे और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखें इस बारे में सारी मम्मी ने एडीशनल डीसीपी से चर्चा की।
इंदौर
जागरुकता कार्यक्रम के लिए दंडोतिया को मिला प्रोविजनल अवार्ड
- 29 Apr 2024