इंदौर। चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया फरियादी दिलीप पिता भगवती चौहान निवासी अहिरखेड़ी ने द्वारकापुरी पुलिस को बताया कि वहां दिग्विजय मल्टी में ससुराल मैं पत्नी को लेने गया तो साले राजेश ने नशे में धुत होकर गालियां दी गाली देने से मना किया तो उसने चाकू से हमला किया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार पुष्पावती पति मनोज निवासी महू ने पुलिस को बताया कि भाई रवि और राज उसके घर आए और मां चंदाबाई से बोले कि बैंक की किस्त भरना है पैसे दो मां ने मना किया तो गालियां देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो दोनों ने बेरहमी से मारपीट की और धमकी देकर भाग गए । महू पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दोस्तों पर किया हमला
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दो दोस्तों पर लघुशंका करने को लेकर बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला किया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार फरियादी प्रेम पिता जगदीश कालरा निवासी सुदामा नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने दोस्त यशवंत पवार के साथ कीट रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने गया था। ढाबे के पास मैं और दोस्त यशवंत लघु शंका कर रहे थे तभी आरोपी राजू ट्रैवल्स और एक अन्य ने कहा कि यहां लघु शंका क्यों कर रहे हो बोलकर गालियां देने लगे गाली देने से मना किया तो राजू ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड मार दी दोस्त यशवंत बीच-बचाव करने आया तो राजू के साथी ने उसके सिर की बाई कनपटी पर राड मार दी और दोनों धमकी देकर फरार हो गए। द्वारकापुरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
जीजा पर चाकू से हमला
- 11 Jan 2023