इंदौर। एक महिला पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को आज़ादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गत दिनों मदीना नगर में रहने वाली परवीन नामक महिला पर पास में ही रहने वाले बिट्टू, फिरोज और वसीम ने एक मामले में केस दर्ज कराने की बात को लेकर महिला से विवाद किया था विवाद इतना बड़ा की आरोपियों ने महिला पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर भाग निकले थे । मामले में पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।जिन्हे कल पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर तीन इमली ब्रिज के नीचे से बस का इंतजार करते हुई गिरफ्तार कर लिया ।
अधेड़ को मारी तलवार
इंदौर। घर के बाहर खेल रहे बच्चों को नशेड़ी भाई गालिया दे रहे थे। ज़ब अधेड ने उसका विरोध किया तो उस पर तलवार से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि न्यू गोरी नगर में रहने वाले 63 वर्षीय मदनलाल पिता जानकी प्रसाद कुशवाहा को परिजन गंभीर हालात में एमवाय अस्पताल लेकर पहुचे। जहा उसका उपचार करने के बाद परिजन आज सुबह घर ले लेकर चले गए। घायल का पोता घर के बाहर खेल रहा था तभी क्षेत्र में रहने वाले वैभव व आदित्य नशे में धुत होकर आए और बच्चों को गालिया देने लगे। उसने विरोध किया दोनी मारपीट करने लगे। तभी बदमाश अपने घर से तलवार व राड लेकर आए और हमला कर दिया।
इंदौर
जानलेवा हमले के आरोपी धराए
- 08 Dec 2022