Highlights

इंदौर

जाब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के शातिर ठग गिरफ्त में

  • 28 Jan 2023

इंदौर। फरियादी को घर बैठे आनलाइन डाटा एंट्री वर्क के नाम से झांसा देकर ठगोरों द्वारा फरियादी से 5 लाख रूपए से अधिक की राशि ठग ली थी। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायत मिलने पर पंजाब के शातिर ठग गिरोह के दो आरोपियों को गिर तार कर लिया है।
  फरियादी महेश राठौर ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी जिसमें फरियादी ने बताया था कि उसके द्वारा आनलाइन जाब हेतु इंटरनेट पर सर्च करते हुए एक लिंक पर उल्बध विज्ञापन को देखकर उसने संपर्क किया था जिस पर फरियादी के द्वारा आनलाइन डाटा एंट्री वर्क हेतु संपर्क करने पर आरोपी के द्वारा घर बैठे डाटा एंट्री कार्य करने पर प्रत्येक पेज के 1&5 रूपए के हिसाब से पैसे देने के नाम से अलग अलग तरह के झूठ बोलकर दो माह में करीब 5 लाख 48 हजार रूपए की ठगी की गई। उक्त शिकायत पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस पर क्राइम ब्रांच पुलिस की फ्राड इन्वेस्टिगेशन सेल के द्वारा तकनीकी जानरकारी निकालते हुए आरोपी पूनित यादव निवासी मुल्लापुर गरीबदार पंजाब इंदर सैन निवासी पंजाब को गिर तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि फरियादी के संपर्क करने पर उसको आनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री वर्क करने के नाम से झांसे में लेकर फरियादी की रजिस्ट्रेशन,वर्क एक्युरेसी सा टवेयर खरीदने एंव सा टवेयर अपडेट कराने, जीएसटी, लाइसेंस , सैलरी क्रेडिट, बैंक ट्रांजेक्शन फीस आदि के नाम पर झूठ बोलकर अलग अलग बैंक व वालेट खातों में आन लाइन पेमेंट प्राप्त करेत हुए 5 लाख 48 हजार रूपए की धोखाधड़ी करना स्वीकर किया।