हरारे। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे जीतकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारत अगर जीतता है तो जिंबाब्वे के खिलाफ यह उसकी छठी ऐसी सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया क्लीन स्वीप करेगी। वहीं, टीम इंडिया सभी देशों के खिलाफ मिलाकर कुल 22 वनडे सीरीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत ने पिछले दो मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की है।
कप्तान केएल राहुल स्वयं इस मैच में अपना फॉर्म वापस चाहेंगे। वह दूसरे वनडे में पांच गेंदें खेलकर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए थे। पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही वह अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर देना चाहेंगे। दो मैचों में 115 रन बना चुके प्रतिभाशाली शुभमन गिल तीसरे मैच में भी मौके को अच्छे से भुनाना चाहेंगे। ओपनर शिखर धवन अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
भारतीय गेंदबाजों का प्रभावी प्रदर्शन
अग्रिम पंक्ति के गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पिछले दो मैचों में शानदार रहा है। दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने प्रभावी गेंदबाजी की है। वहीं, दूसरे मैच में मात्र छह रन बनाने वाले बल्लेबाज इशान किशन को एक और प्रयास मिलता है तो वह अपनी नाकामी से उबरना चाहेंगे।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में असफल रहे हैं मेजबन
दूसरे वनडे में 161 पर ऑल आउट होने वाली मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी को अच्छा करने की तलाश में है। उसके गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए हैं। पहला मैच 10 और दूसरा वनडे पांच विकेट से गंवाने वाली जिंबाब्वे को अपने स्तर में सुधार करना होगा। जिंबाब्वे की टीम सिकंदर रजा सहित अन्य बल्लेबाजों के क्रम में बदलाव कर सकती है।
भारत ने सबसे ज्यादा जिंबाब्वे का किया है सीरीज में सफाया
भारतीय टीम ने अब तक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 21 बार क्लीन स्वीप किया है। इनमें सबसे ज्यादा पांच बार जिंबाब्वे का सफाया किया है। इसके अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर तीन-तीन बार, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दो-दो बार बिना कोई मैच गंवाए सीरीज जीती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान।
जिंबाब्वे- इनोसेंट काइया, तकुद्जवानाशे काइटानो, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
साभार अमर उजाला
खेल
जिम्बाब्वे को छठी बार क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत

- 22 Aug 2022