Highlights

इंदौर

जिम संचालक से चेन लूट में नहीं लगा सुराग

  • 01 Nov 2022

इंदौर। जिम संचालक के गले से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर भाग निकले। मामले में एमजी रोड पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार अनिल खंडेलवाल,सरस्वीत नगर की रिपोर्ट पर लूट का केस दर्ज किया है। फरियादी शिशुकुंज मार्ट एमजी रोड के सामने जा रहा था तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरों ने चेन खींच ली। शोर मचाने पर लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन दोनों भाग गए। हालाकिं पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। बताते हैं कि फरियादी जिम संचालक है और साढूभाई के साथ घूमने के लिए एमजी रोड से जा रहा था। वो जेलरोड से घूमने के बाद वापस लौट रहा था तभी उसकी चेन लूट ली।